दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की स्‍थापना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 दिसंबर 2020 को गुजरात में कच्छ में तीन महत्वाकांक्षी परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया। इन परियोजनाओं में दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क, समुद्री जल शोधन संयंत्र और सरहद डेरी के पूरी तरह स्‍वचालित दुग्‍ध प्रसंस्‍करण संयंत्र शामिल हैं।

दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क

  • दुनिया का सबसे बड़ा नवीकरणीय ऊर्जा पार्क की स्‍थापना कच्‍छ जिले में भारत-पाकिस्‍तान सीमा के पास खावड़ा गांव में की जा रही है।
  • नवीकरणीय ऊर्जा पर आधारित इस ऊर्जा पार्क में सौर और पवन ऊर्जा (Hybrid energy park) से 30 गीगा वाट बिजली का उत्‍पादन किया जाएगा।
  • यह पार्क सीमावर्ती इलाके में स्थित है, जो सीमा सुरक्षा बल और भारतीय सेना के नियंत्रण में है और वहां नागरिकों का जाना वर्जित है।
  • गुजरात में सौर ऊर्जा के उत्‍पादन के लिए सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों को फोटो वोलटैक पैनल और पवन ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए जमीन आवंटित की जा रही है। इस कार्य में पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन नोडल एजेंसी के रूप में कार्य कर रहा है।

समुद्री जल शोधन संयंत्र

  • कच्‍छ जिले के मांडवी में खारे पानी को स्‍वच्‍छ करने के संयंत्र की वर्चुअल माध्‍यम से शिलान्‍यास किया।
  • इस संयंत्र से तीन सौ गांवों की करीब आठ लाख जनसंख्‍या के लिए पीने के साफ पानी की व्‍यवस्‍था की जा सकेगी।

सरहद डेरी संयंत्र

  • यह संयंत्र सहकारी क्षेत्र में स्‍थापित किया जा रहा है, जिससे रोजाना दो लाख लीटर दूध का उत्‍पादन किया जा सकेगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *