- मल्टी-डोमेन ऑपरेशंस: संघर्षों का भविष्य’ विषय पर भारतीय सेना की राष्ट्रीय संगोष्ठी-सह-वेबिनार, जिसका नाम “दिव्य दृष्टि 2021” रखा गया है दिनांक 11 फरवरी 2021 को सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज (सीएलएडब्लूएस) में आयोजित की गई।
- “दिव्य दृष्टि 2021”, जिसका अर्थ एक जानकारी वाले दृष्टिकोण हेतु ज़रूरी दिव्य या संज्ञानात्मक धारणा है, का उद्देश्य मल्टी डोमेन ऑपरेशन्स (एमडीओ) जैसे जटिल और उभरते विषय पर विमर्श के लिए राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञों को एक मंच पर लाना है।