त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 9 मार्च, 2021 को राज्यपाल श्रीमती बेबी रानी मौर्य को अपना इस्तीफा सौंप दिया।

  • राज्यपाल ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया और उनसे नए मुख्यमंत्री की नियुक्ति होने तक कार्यवाहक मुख्यमंत्री बने रहने को कहा।
  • 70 सदस्यों वाली उत्तराखंड विधानसभा में इस समय भाजपा के 56 और कांग्रेस के 11 विधायक हैं। विधानसभा में दो स्वतंत्र विधायक भी हैं जबकि एक सीट ख़ाली है।
  • उत्तराखंड राज्य के अस्तित्व में आए हुए महज 20 साल हुए हैं लेकिन इतने कम दिनों में यहां अब तक 9 मुख्यमंत्री बदल चुके हैं। इसी कड़ी में अब त्रिवेंद्र सिंह रावत का नाम भी जुड़ गया है, जिन्हें अपनी सरकार के चार साल पूरे होने से चंद दिनों पहले ही मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। सिर्फ़ नारायण दत्त तिवारी ही एक ऐसे मुख्यमंत्री थे जिन्होंने पाँच साल का अपना कार्यकाल पूरा किया।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *