हल्के स्वदेशी लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस से पांचवीं पीढ़ी की हवा से हवा में मार करने वाली मिसाइल (एएएम) पाईथन-5 गोवा से 27 अप्रैल 2021 छोड़ी गयी। गोवा में इस मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया।
- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के अनुसार परीक्षणों का उद्देश्य तेजस में पहले ही जोड़ी जा चुकी डर्बी बियांड विजुअल रेंज (बीवीआर) एएएम की क्षमता वृद्धि का सत्यापन करना भी था।
- पाईथन-5 मिसाइल को इजरायल के राफेल एडवांस्ड डिफेंस सिस्टम की तरफ से मैन्युफैक्चर किया गया है। पाईथन एएएम की श्रेणी में ये सबसे नई मिसाइल है।
- मिसाइल दुश्मन के टारगेट को बहुत कम दूरी से ढेर कर सकती है। साथ ही मिसाइल नजर न आ सकने वाली रेंज यानी बियॉन्ड विजुअल रेंज से भी दुश्मन को चौंकाने की क्षमता रखती है।