प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना (पीएमबीजेपी) की कार्यान्वयन एजेंसी ब्यूरो ऑफ फार्मा पीएसयू ऑफ इंडिया (बीपीपीआई) 7 मार्च, 2021 को ‘सेवा भी, रोजगार भी’ के नारे के साथ तीसरा जन औषधि दिवस मना रही है।
- 1 मार्च, 2021 को समारोह शुरू हुआ जिसमें जन औषधि केंद्र मालिकों ने हेल्थ चेक-अप कैंप की मेजबानी की जिसमें ब्लड प्रेशर चेक-अप, शुगर लेवल चेक-अप, मुफ्त डॉक्टर परामर्श और मुफ्त दवा वितरण आदि 2000 से अधिक हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित किए गए। देश भर में विभिन्न स्थानों का आयोजन किया गया।
- देश भर में 7480 से अधिक जन औषधि केंद्र चालू हैं। आज तक देश के सभी जिलों में जनऔषधि केंद्र क्रियाशील हैं।
- इसके अलावा पीएमबीजेपी के तहत दवाओं की कीमत शीर्ष तीन ब्रांडेड दवाओं के औसत मूल्य के कम से कम 50 प्रतिशत के सिद्धांत पर निर्धारित की जाती है। इसलिए जन औषधि दवाएं औसत बाजार मूल्य से 50 प्रतिशत से 90 प्रतिशत तक सस्ती है।