पद्मश्री, पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार से सम्मानित डॉ. तीजन बाई ने गोल (GOAL) कार्यक्रम पर प्रेरणा मास्टरक्लास के हिस्से के रूप में 9 अक्टूबर, 2021 को इस कार्यक्रम के मेंटर्स और मेंटीज को संबोधित किया।
- इन प्रसिद्ध पांडवानी लोक गायिका ने अपने बचपन की कहानियों, बड़े होने और भारत के सबसे प्रसिद्ध लोक कलाकारों में से एक बनने के अपने संघर्षों के बारे में बात की। डॉ. तीजन बाई ने महिला सशक्तिकरण पर भी विस्तार से बात की और लैंगिक भूमिकाओं को धता बताने के अपने बचपन के अनुभव को साझा किया। गोल कार्यक्रम के मेंटर्स को अपना मार्गदर्शन प्रदान किया।
- जनजातीय कार्य मंत्रालय और फेसबुक इंडिया द्वारा ‘गोइंग ऑनलाइन एज़ लीडर्स’ (Going Online as Leaders: GOAL) कार्यक्रम का उद्देश्य आदिवासी युवाओं को उनके पेशेवर-आर्थिक उत्थान को कौशल विकास के जरिए गति देना है। साथ ही डिजिटल उपस्थिति दर्ज कराने पर भी इस कार्यक्रम का खास ध्यान है।
- इस कार्यक्रम का उद्देश्य अगले पांच वर्षों में 5,000 आदिवासी युवाओं को कौशल प्रदान करना और उन्हें सशक्त बनाना है ताकि वे व्यवसाय करने के नए तरीके सीखने, घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से जुड़ने के लिए डिजिटल प्लेटफॉर्म को बतौर एक टूल उसकी पूरी क्षमता के साथ उपयोग कर सकें।
- यह आदिवासी युवाओं को डिजिटल मोड के माध्यम से परामर्श प्रदान करने के लिए डिज़ाइन किया गया है और आदिवासी युवाओं की छिपी प्रतिभा का पता लगाने के एक माध्यम के रूप में तैयार किया गया है। यह उनके व्यक्तिगत विकास में मदद करेगा और साथ ही उनके समाज के सर्वांगीण उत्थान में योगदान देगा।
JOIN GS TIMES IAS PRELIMS CURRENT AFFAIRS AND TERMINOLOGY BASED DAILY ONLINE TEST SERIES: HINDI
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM