तालिबान द्वारा नई कार्यवाहक सरकार की घोषणा

अफगानिस्तान में, 7 सितंबर, 2021 को तालिबान द्वारा एक नई कार्यवाहक सरकार की घोषणा की गई। मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद (Mullah Mohammad Hasan Akhund) को नई अफगान सरकार में ‘कार्यवाहक’ प्रधान मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया है।

  • मुल्ला मोहम्मद हसन अखुंद वर्तमान में तालिबान के शक्तिशाली निर्णय लेने वाले निकाय-रहबारी शूरा या नेतृत्व परिषद के प्रमुख हैं।
  • मुल्ला हसन तालिबान के जन्मस्थान कंधार से ताल्लुक रखते हैं और इसके के संस्थापकों में से थे।
  • मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और मुल्ला अब्दुस सलाम को उप प्रधान मंत्री नियुक्त किया गया है।
  • सिराजुद्दीन हक्कानी को कार्यवाहक आंतरिक मंत्री नियुक्त किया गया है। वह हक्कानी नेटवर्क के रूप में जाने जाने वाले आतंकवादी समूह का प्रमुख है, जो तालिबान से संबद्ध हैं और अफ़ग़ानिस्तान में विगत दो दशकों के लंबे युद्ध में कुछ सबसे घातक आतंकवादी हमलों के पीछे इसका हाथ रहा है।
  • हक्कानी नेटवर्क को अमेरिका द्वारा एक विदेशी आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया गया है।
  • तालिबान के संस्थापक मुल्ला मोहम्मद उमर के बेटे मुल्ला याकूब नए रक्षा मंत्री हैं।
  • नई कार्यवाहक सरकार पूरी तरह से पुरुष कैबिनेट है जिसमें पूरी तरह से तालिबान नेता या उनके सहयोगी शामिल हैं। इस कैबिनेट में एक भी महिला नहीं है और अल्पसंख्यक समुदाय का भी प्रतिनिधित्व नहीं है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *