नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेस (भारत) ने मॉलिक्यूलर पैरासिटोलॉजी एंड इम्यूनोलॉजी: सीएसआईआर-सीडीआरआई, लखनऊ के डॉ सतीश मिश्रा को वर्ष 2020 के “डॉ तुलसी दास चुघ पुरस्कार” (Dr.Tulsi Das Chugh Award) के लिए चुना है।
- यह अवार्ड उन्हें मलेरिया परजीवी के जीवन चक्र की जटिल प्रक्रियाको समझने के लिए किए गए उनके शोध हेतु दिया गया है।
- मलेरिया परजीवी का जीवन चक्र एक जटिल प्रक्रिया है जिसमें दो मेजबान (स्तनधारी एवं मच्छर) शामिल होते हैं एवं संक्रमण की प्रक्रिया तीन आक्रामक चरणों में पूरी होती है।
CLICK HERE FOR BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ