केन्द्रीय रेल तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्रीश्री पीयूष गोयल ने एक बैठक में देश में समर्पित रेल गलियारे के लिए गठित डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन इंडिया लिमिटेड (Dedicated Freight Corridor Corporation of India Limited : DFCCIL) केकार्यों की प्रगति की समीक्षा की।
- समर्पित माल गलियारा (Dedicated Freight Corridor) भारत सरकार द्वारा शुरू की गई सबसे बड़ी रेल अवसंरचना परियोजनाओं (3360 मार्ग किमी की कुल लंबाई) में से एक है। इसकी कुल लागत 81,459 करोड़ रुपये आंकी गई है।
- डीएफसीसीआईएल की स्थापना समर्पित माल गलियारे के निर्माण, रखरखाव और संचालन के लिए वित्तीय संसाधन जुटाने के विशेष उद्देश्य के साथ की गई है।
- पश्चिमी समर्पित मालभाड़ा गलियारा (Western Dedicated Freight Corridor) की लंबाई 1504 किलोमीटर है और इसका निर्माण दादरी से जवाहलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट के बीच किया जा रहा है।
- पूर्वी समर्पित मालभाड़ा गलियारा (Eastern Dedicated Freight Corrido) की लंबाई 1856 किलोमीटर है और यह लुधियाना से दानकुनी (पश्चिम बंगाल) के बीच प्रस्तावित है।
- इसके अलावा भारतीय रेलवे खड़गपुर से विजयवाड़ा तक पूर्वी तटीय गलियारा (East Coast corridor) का भी क्रियान्वयन कर रहा है।
CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ