डाइमिथाइल ईथर चालित अदिति उर्जा सांच

केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिक मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने 21 अक्टूबर 2020 को सीएसआईआर-एनसीएल पुणे में ईको-फ्रेंडली, कुशल और डीएमई द्वारा संचालित “अदिति उर्जा सांच” (Aditi Urja Sanch) यूनिट का उद्घाटन किया है।

  • साथ ही भोजन पकाने के लिए घरेलू ईंधन के तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले डीएमई-एलपीजी मिश्रित विशेष बर्नर यूनिट भी लॉन्च किया गया। इसे आम लोगों और सीएसआईआर-एनसीएल (नेशनल केमिकल लेबोरेट्री) परिसर स्थित कैंटिन में ट्रायल के लिए सौंपा गया जिसका वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये वर्चुअली उद्घाटन किया गया।
  • डाइमिथाइल ईथर (डीएमई) एक अति स्वच्छ ईंधन है। सीएसआईआर-एनसीएल ने 20-24 किलोग्राम प्रतिदिन की क्षमता वाले स्वच्छ और किफायती ईंधन ‘डीएमई’ का पहला पायलट प्लांट विकसित किया है।
  • पारंपरिक एलपीजी बर्नर डीएमई के लिए उपयुक्त नहीं है क्योंकि डीएमई का घनत्व एलपीजी से अलग होता है। इस मसले को सुलझाने के लिए सीएसआईआर-एनसीएल के डीएमई द्वारा संचालित “अदिति उर्जा सांच” के ढांचे को तैयार किया गया।
  • नया बर्नर पूरी तरह से डीएमई के एनसीएल द्वारा बनाया गया है जिसे डीएमई-एलपीजी मिश्रित और एलपीजी दहन के लिए डिज़ाइन किया गया है।
  • नया डिज़ाइन डीएमई और डीएमई-एलपीजी के मिश्रण के लिए उपयुक्त है।
  • डीएमई-एलपीजी का एक स्वच्छ खाना पकाने वाला ईंधन है जो महिलाओं और बच्चों के लिए सुरक्षित है।
  • डीएमई प्रक्रिया प्रौद्योगिकी किफायती, लागत प्रभावी है। इसमें हिट एकीकरण इकाई है जो विशुद्ध रूप से डीएमई का उत्पादन करती है।
  • सीएसआईआर-एनसीएल द्वारा विकसित इस तकनीकी में 20-24 किलोग्राम डीएमई उत्पादन की क्षमता है। सीएसआईआर-एफटीसी परियोजना के माध्यम से इसे प्रति दिन 0.5 टन तक बढ़ाया जाना है। पिछले साल सीएसआईआर-एनसीएल में डॉ. हर्षवर्धन डीएमआईआर पायलट प्लांट का उद्घाटन किया था।

CLICK HERE FOR BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *