नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने 19 फरवरी, 2021 को कोच्चि में ट्रोपेक्स-21 (थियेटर स्तरीय सामरिक तैयारी अभ्यास-TROPEX-21) के डीब्रीफ की अध्यक्षता की।
- यह अभ्यास जनवरी 2021 में शुरू हुआ था जिसमें भारतीय नौसेना के तीनों कमान, पोर्ट ब्लेयर में ट्राई-सर्विस कमान और भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना और तटरक्षक बल शामिल थे।
- यह द्विवार्षिक अभ्यास भारतीय नौसेना द्वारा किया गया सबसे बड़ा अभ्यास है जिसका उद्देश्य युद्ध के समस्त आयामों में युद्ध लड़ने की अपनी अवधारणाओं को मान्यता प्रदान करना है ।
- यह अभ्यास हिंद महासागर के विशाल भौगोलिक विस्तार और उसके सहायक जल क्षेत्र पर फैला हुआ था, जिसमें युद्धाभ्यास के दौरान पैदा स्थितियां हिन्द महासागर क्षेत्र की मौजूदा भू-राजनीतिक स्थिति के इर्द-गिर्द केंद्रित थीं।
- इस अभ्यास का उद्देश्य कम तीव्रता वाली उप-पारंपरिक चुनौतियों से निपटने से लेकर उच्च स्तरीय पारंपरिक खतरों तक संघर्ष के समस्त आयामों पर भारतीय नौसेना के दर्शन को मान्यता देना था।