केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने कोविड-19 के भारतीय टीका निर्माताओं भारत बायोटेक (Bharat Biotech) और सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) को 4500 करोड़ रुपए की आपूर्ति क्रेडिट देने के लिए 19 अप्रैल को मंजूरी दे दी।
- इस क्रेडिट योजना के तहत सीरम इंस्टीट्यूट के लिए 3,000 करोड़ रुपये और भारत बायोटेक के लिए 1,500 करोड़ रुपये का क्रेडिट दिया है।
- उल्लेखनीय है कि सीरम इंस्टीट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने सरकार कोविड-19 टीका उत्पादन की क्षमता बढ़ाने के लिए सरकार से 3,000 करोड़ रुपये का अनुदान का अनुरोध किया था। इसी के पश्चात केंद्र सरकार ने उपर्युक्त निर्णय लिया है।
- जैसा कि कोरोनोवायरस संक्रमण देश को प्रभावित करता है, सरकार टीके की खुराक की मांग को पूरा करने के लिए संघर्ष कर रही है। अब तेजी से आयात करने का भी निर्णय लिया गया है।