केन्द्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री पहलाद सिंह पटेल ने 4 मई, 2021 को इटली में सम्पन्न जी20 देशों के पर्यटन मंत्रियों की आभासी रूप में (वर्चुअली) हुई बैठक में भाग लिया।
- श्री पहलाद सिंह पटेल ने इस कठिन समय में जी20 देशों के पर्यटन मंत्रियों की बैठक आयोजित करने और पर्यटन व्यवसाय एवं रोजगार को संरक्षण देने, के साथ ही यात्रा और पर्यटन की दीर्घकालिक जोरदार वापसी को सहायता देने के लिए नीतियां बनाने हेतु पहल करने के उद्देश्य से सदस्य देशों को एक मंच पर लाने के लिए इटली सरकार के पर्यटन मंत्री श्री मास्सिमो गरावाग्लिया को को बधाई दी।
- उन्होंने उद्योग को फिर से पटरी पर लाने एवं आपस में जुड़े सात प्रमुख परस्पर नीति क्षेत्रों पर दिशानिर्देशों को लागू करके जनसामान्य, विश्व के लिए समृद्धि के नए अवसरों को सुनिश्चित करने: सुरक्षित आवागमन, संकट प्रबंधन, लचीलापन, समावेश, हरित परिवर्तन, डिजिटल बदलाव और निवेश और ओईसीडी के समर्थन से तैयार किए गए लचीले, टिकाऊ और समावेशी पर्यटन के बुनियादी ढाँचे के लिए व्यापक और प्रासंगिक मुद्दों को इटली की जी20 प्रेजिडेंसी द्वारा प्रमुखता दिए जाने की सराहना और समर्थन किया।
- उन्होंने पर्यटन में स्थिरता लाने के लिए नीति क्षेत्र “हरित परिवर्तन” में एक और योगदान के रूप में यूएनडब्ल्यूटीओ (UNWTO) द्वारा प्रस्तुत पर्यावरण अनुकूल यात्रा और पर्यटन अर्थव्यवस्था में परिवर्तन हेतु बनाए गए नियमों को भारत के समर्थन से भी अवगत कराया।