निर्देशक मसाकाज़ु कानेको की जापानी फिल्म “रिंग वांडरिंग” ने भारत के अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के 52वें संस्करण में प्रतिष्ठित गोल्डन पीकॉक पुरस्कार जीता है। निर्देशक मसाकाज़ु कानेको को 20 लाख रुपए के नकद पुरस्कार के अलावा, गोल्डन पीकॉक और एक प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है।
- चेक निर्देशक वक्लाव कद्रनका की ‘सेविंग वन हू इज़ डेड’, को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए आईएफएफआई 52 सिल्वर पीकॉक के सम्मान के लिए चुना गया है।
- गोदावरी में दिवंगत मराठी अभिनेता और फिल्म निर्माता निशिकांत कामत की भूमिका निभाने के लिए भारतीय और मराठी अभिनेता जितेंद्र भीकुलाल जोशी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (पुरुष) के लिए सिल्वर पीकॉक मिला है।
- सर्वश्रेष्ठ अभिनेता (महिला) के लिए सिल्वर पीकॉक स्पेनिश अभिनेत्री एंजेला मोलिना को चार्लोट के रूप में उनकी भूमिका के लिए जाता है, एक मनोरम प्रदर्शन जो समान माप में सहानुभूति और निराशा को दर्शाता है।
- लिंगुई, द सेक्रेड बॉन्ड्स- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक सह-निर्मित ड्रामा फिल्म है, जो एक मां और बेटी के बीच में पवित्र संबंधों तथा पुरुषों द्वारा निर्धारित कठोर कानूनों के खिलाफ उनके अस्तित्व की कहानी को बयां करती है- इस फिल्म ने इफ्फी के 52वें संस्करण में आईसीएफटी-यूनेस्को गांधी पदक जीता है।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM