जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक 2020

जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (Climate Change Performance Index: CCPI) 2020, जो 7 दिसंबर, 2020 को जारी किया गया, में भारत को 10 वां स्थान प्राप्त हुआ है।

  • भारत को 100 में से 63.98 अंक प्राप्त हुए ।
  • भारत कोअक्षय ऊर्जा को छोड़कर सभी CCPI श्रेणियों में उच्च रेटिंग प्राप्त हुई।
  • स्वीडन, ब्रिटेन और डेनमार्क दुनिया के शीर्ष तीन देश हैं जहाँ जलवायु संकट से निपटने के लिए कार्रवाई की जा रही है।
  • न्यू क्लाइमेट इंस्टीट्यूट और क्लाइमेट एक्शन नेटवर्क (सीएएन) के सहयोग से गैर-लाभकारी जर्मनवाच द्वारा सूचकांक जारी किया गया ।
  • G-20 के छह देशों को बेहतर ख़राब प्रदर्शन करने वाले देशों में स्थान दिया गया ।
  • संयुक्त राज्य अमेरिका, 61 रैंक के साथ सबसे खराब प्रदर्शन करने वाला देश रहा। यूएस (61 वां), सऊदी अरब (60 वां), कनाडा (58 वां), ऑस्ट्रेलिया (54 वां), दक्षिण कोरिया (53 वां) और रूस (52 वां) सभी को “बहुत कम” रेटिंग मिली है है।
  • जलवायु परिवर्तन प्रदर्शन सूचकांक (CCPI) 57 देशों में जलवायु संरक्षण का विश्लेषण और तुलना करता है।
  • CCPI का मूल्यांकन चार श्रेणियों में किया जाता है: ग्रीन हाउस उत्सर्जन (GHG), नवीकरणीय ऊर्जा, ऊर्जा का उपयोग और जलवायु नीति।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *