चेचक उन्मूलन की 40वीं वर्षगांठ पर स्मारक डाक टिकट जारी

(Image Credit: UN)

विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन (WHO) और संयुक्त राष्ट्र की डाक एजेंसी (United Nations Postal Administration: UNPA) ने चेचक ( smallpox) के उन्मूलन की 40वीं वर्षगांठ के अवसर पर 8 मई 2020 को एक स्मारक डाक टिकट जारी किया है।

  • 8 मई 1980 को 33वीं विश्व स्वास्थ्य सभा ने अपनी आधिकारिक घोषणा जारी कर कहा था कि विश्‍व के सभी लोगों ने चेचक से मुक्ति पा ली है।
  • यह विश्व स्वास्थ्य संगठन के 10 साल के वैश्विक प्रयास के बाद संभव हो पाया, जिसमें दुनिया भर के हजारों स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया गया और 50 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया गया।
  • यह डाक टिकट चेचक से लड़ने में वैश्विक एकजुटता की एक पहचान है और एक साथ काम करने वाले लाखों लोगों को सम्मान करता है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *