लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के चुनाव खर्च की सीमा दस प्रतिशत बढ़ा दी गई है।
- केंद्र ने इस सम्बंध में निर्वाचन आयोग की सिफारिश स्वीकार कर ली है। आयोग ने कहा था कि कोविड-19 के मद्देनज़र उम्मीदवारों को प्रचार में मुश्किलें आ रही हैं इसलिए उन्हें ज्यादा खर्च करने की अनुमति दी जाए।
- विधि मन्त्रालय ने 20 अक्टूबर 2020 को इस सम्बंध में अधिसूचना जारी कर दी। अधिसूचना में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार अब 77 लाख रुपये खर्च कर सकेगा। पहले यह सीमा 70 लाख रुपये थी।
- 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले प्रचार खर्च की सीमा बढ़ाई गई थी।
- विधानसभा चुनाव के लिए खर्च की सीमा 28 लाख से बढ़ाकर 30 लाख 80 हजार रुपये कर दी गई है।
- चुनावी नियमों में संशोधन के द्वारा ऐसा किया गया है।
(Source: AIR)
CLICK HERE FOR BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ