विश्व स्वास्थ्य संगठन ने वुहान में फैले जानलेवा कोरोना वायरस संक्रमण के वैश्विक खतरे का स्तर मध्यम से बढ़ाकर उच्च कर दिया है। संगठन की रिपोर्ट के अनुसार कोरोना वायरस से ग्रस्त लोगों की संख्या पिछले दो हजार चौदह हो गई थी, जिनमें एक हजार नौ सौ पचासी चीन के हैं।
चीन में कोरोना वायरस से मरने वाले की संख्या बढ़कर 106 हो गई है जबकि इस वायरस से संक्रामित लोगों की संख्या करीब चार हजार हो गयी है।
चीन के वुहान में दिसंबर 2019 में निमोनिया के मामले सामने आए थे। बाद में कई मरीजों को निमोनिया बीमारी के इलाज हेतु अस्पतालों में भर्ती कराया गया। इन मरीजों में निमोनिया के लिए कोरोनावायरस के नया रूप जिम्मेदार पाया गया। यह वायरस है ‘नोवेल कोरोनावायरस यानी 2019-एनसीओवी’ (novel coronavirus: 2019-nCoV) जिसकी पहले पहचान नहीं हो पाई थी। जनवरी 2020 में इस वायरस के मामले चीन के अलावा दक्षिण कोरिया, थाईलैंड एवं जापान में भी सामने आये। हालांकि कोरिया, थाईलैंड एवं जापान में जो मामले पाये गए वे चीन से ही आए थे। 21 जनवरी, 2020 को संयुक्त राज्य अमेरिका में भी इसका पहला मामले सामने आया.
भारत में उठाये जा रहे कदम
नागर विमानन मंत्रालय
- चीन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कनेक्टिविटी वाले सभी विमानों में प्रबंधन और बीमारी की सूचना देने वाले किसी भी व्यक्ति के बारे में अधिसूचना के लिए निर्देश जारी करना।
- विमानों में उद्घोषणा की सुविधा प्रदान करना।
- चीन से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कनेक्टिविटी वाले सभी विमानों को स्वास्थ्य कार्ड देना।
गृह मंत्रालय
- नेपाल सीमा पर एकीकृत चेक पोस्टों द्वारा आगंतुकों की स्क्रीनिंग करने को सुनिश्चित बनाने के लिए राज्यों से आग्रह किया गया है कि वे इन चेक पोस्टों पर स्वास्थ्य कर्मी उपलब्ध कराएं। एसएसबी/बीएसएफ/आव्रजन अधिकारियों की तैनाती वाली चेक पोस्टों को आगाह कर दिया गया है।
नौवहन मंत्रालय
- चीन से आने वाले जहाजों के संबंध में अंतर्राष्ट्रीय बंदरगाहों पर प्रवेश करते वक्त स्क्रीनिंग की शुरूआत।
- नेपाल की सीमा से लगे 5 राज्यों में स्क्रीनिंग और तैयारी की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय ने आज मुख्य सचिवों के साथ एक समीक्षा बैठक की। मुख्य सचिवों से कहा गया कि वे स्वास्थ्य कर्मियों के जरिये यात्रियों की सामुदायिक स्तरीय निगरानी सुनिश्चित करें।
- तय किया गया है कि वूहान में भारतीय नागरिकों की संभावित निकासी की तैयारी करने के लिए कदम उठाए गए हैं। इस सम्बंध में विदेश मंत्रालय चीनी अधिकारियों से आग्रह करेगा।
- नागरिक उड्डयन मंत्रालय और स्वास्थ्य मंत्रालय क्रमशः यातायात और संगरोधन (क्वारन्टीन) सुविधाओं की व्यवस्था करेगा।
दैनिक करेंट अफेयर्स वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के लिए यहां क्लिक करें-सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी