आयरिश ऐडएजेंसी Concern Worldwide Concern Worldwide और जर्मन संगठन Welthungerhilfe द्वारा संयुक्त रूप से तैयार किए गए ग्लोबल हंगर इंडेक्स (Global Hunger Index : GII-) 2021 में भारत को 116 देशों में 101वें स्थान पर रखा गया है।
- 2020 में भारत 107 देशों में 94वें स्थान पर था। चीन, ब्राजील और कुवैत सहित अठारह देशों ने पांच से कम के जीएचआई स्कोर के साथ शीर्ष स्थान साझा किया है।
- भारत का जीएचआई स्कोर 2000 में 38.8 से घटकर 2012 और 2021 के बीच 28.8-27.5 के बीच हो गया है।
- ग्लोबल हंगर इंडेक्स (जीएचआई) स्कोर की गणना चार संकेतकों पर की जाती है – अल्पपोषण-undernourishment; चाइल्ड वेस्टिंग-child wasting (पांच साल से कम उम्र के बच्चों का हिस्सा जिनका वजन उनकी लम्बाई की तुलना में कम है); बाल स्टंटिंग- child stunting (पांच साल से कम उम्र के बच्चे जिनकी उम्र के हिसाब से लंबाई कम है, जो लंबे समय से कुपोषण को दर्शाता है) और बाल मृत्यु दर (पांच साल से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर)।
- भारत में बच्चों में वेस्टिंग की हिस्सेदारी 1998-2002 के बीच 17.1% से बढ़कर 2016 और 2020 के बीच 17.3% हो गई।
- नेपाल (76), बांग्लादेश (76), म्यांमार (71) और पाकिस्तान (92) भी हंगर श्रेणी की ‘खतरनाक’ स्थिति में हैं लेकिन भारत से बेहतर प्रदर्शन किया है।
- भारत ने अन्य संकेतकों में सुधार दिखाया है जैसे कि अंडर -5 मृत्यु दर, बच्चों में स्टंटिंग की व्यापकता और अपर्याप्त भोजन के कारण अल्पपोषण की व्यापकता।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM