प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 20 अक्टूबर 2020 को स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में प्रमुख चुनौतियों से सम्बद्ध ग्रैंड चैलेंजेस वार्षिक बैठक -जी सी ए एम-2020 (Grand Challenges Annual Meeting: GCAM) 2020 ) के उदघाटन समारोह में डिजिटल माध्यम से प्रमुख भाषण दिया। ग्रेंड चैलेंजेस पिछले 15 वर्षों से स्वास्थ्य और विकास के क्षेत्र में चुनौतियों का समाधान करने में नवाचार के क्षेत्र में अंतर्राष्ट्रीय सहयोग बढ़ाने के लिए काम कर रहा है।
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि भविष्य के विश्व का निर्माण ऐसे समाजों द्वारा किया जायेगा जो विज्ञान और नवाचार में निवेश करेंगे। उन्होंने कहा कि यह कार्य दूरदृष्टि अपनाकर ही किया जा सकता है। इसलिए विज्ञान और नवाचार में काफी पहले से ही निवेश शुरू कर दिया जाना चाहिए, तभी सही समय पर इसका फायदा उठाया जा सकेगा।
- ग्रेंड चैलेंजेस इंडिया की स्थापना भारत सरकार के जैव प्रौद्योगिकी विभाग और बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के बीच भागीदारी के रूप में 2012 में की गई थी।
- यह संगठन कृषि, पोषण, प्रसूति और शिशु स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों में स्वास्थ्य और विकास से संबंधित विभिन्न प्राथमिकताओं के लिए काम करता है।
(CLICK HERE FOR BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ