उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 27 मार्च, 2021 को गोरखपुर में शहीद अशफाक उल्ला खान प्राणि उद्यान (Shaheed Ashfaq Ulla Khan Zoological Park ) का उद्घाटन किया।
- यह पूर्वांचल में पहला और राज्य में तीसरा चिड़ियाघर है।
- राज्य के मुख्यमंत्री के अनुसार, चिड़ियाघर को चार साल के रिकॉर्ड समय में पूरा किया गया है।
- चिड़ियाघर का नाम महान स्वतंत्रता सेनानी शहीद अशफाक उल्ला खान के नाम पर रखा गया है। गोरखपुर चिड़ियाघर की नींव एक दशक पहले मई 2011 में रखी गई थी।
- चिड़ियाघर में अत्याधुनिक सुविधाओं के साथ 7D थियेटर भी है जहां दर्शकों को 13 प्रभावों का अनुभव होगा, जैसे कि बारिश, बिजली, कोहरे, धुआं और खुशबू।