प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 8 नवंबर 2020 को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए गुजरात के हज़ीरा में रो-पैक्स टर्मिनल (Ro-Pax terminal) का उद्घाटन किया और घोघा तथा हज़ीरा के बीच रो-पैक्स सेवा की शुरुआत की।
- यह सेवा गुजरात में लोगों को बेहतर बुनियादी ढांचा उपलब्ध कराएगी और उन्हें अगली पीढ़ी का परिवहन सुलभ होगा।
- श्री मोदी ने कहा कि घोघा और हज़ीरा के बीच इस सेवा की शुरुआत से दक्षिणी गुजरात और सौराष्ट्र के लोगों का स्वप्न साकार हुआ है ।
- इससे घोघा और हज़ीरा के बीच 375 किलोमीटर की दूरी घटकर सिर्फ 90 किलोमीटर ही रह जाएगी। अभी तक घोघा से हज़ीरा जाने में 10 से 12 घंटे लगते थे लेकिन अब तीन से चार घंटे लगेंगे। उन्होंने कहा कि इससे समय की काफी बचत होगी और खर्चों में कमी आएगी।
- रो-पैक्स फेरी सेवा के हज़ीरा और घोघा मार्ग पर रोजाना तीन चक्कर लगेंगे। इससे सालाना पांच लाख यात्री, 80 हजार यात्री वाहन, 50 हजार दुपहिया वाहन और तीस हजार ट्रकों का आवागमन होता है। इससे सौराष्ट्र क्षेत्र में पर्यटन उद्योग को बढावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे।
- फेरी सेवा शुरू होने से सौराष्ट्र और कच्छ में बंदरगाह क्षेत्र, फर्नीचर उद्योग और उर्वरक उद्योग को मजबूती मिलेगी। गुजरात में विशेष तौर पर पोरबंदर, सोमनाथ, द्वारका और पालिताना में इको-टूरिज्म और धार्मिक पर्यटन को भी बहुत बढ़ावा मिलेगा। इस फेरी सेवा से संपर्क सुविधा बेहतर होगी और गिर के मशहूर एशियाई सिंह वन्य जीव अभयारण्य में पर्यटकों की संख्या भी बढ़ेगी।