गीतांजलि राव: टाइम ‘किड ऑफ द ईयर 2020’

भारतीय मूल की 15 वर्षीय अमेरिकी गीतांजलि राव को टाइम मैगजीन ने ‘किड ऑफ द ईयर’ (kid of the year) घोषित किया है। उन्हें करीब 5000 आवेदकों में चुना गया है।

  • यंग साइंटिस्ट गीतांजलि की तस्वीर को टाइम ने अपने कवर पेज पर छापा है। टाइम मैगजीन ने पहली बार किड ऑफ द ईयर घोषित किया है ।
  • गीतांजलि को पुरस्कार दूषित पेयजल और साइबर बुलिंग के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी के बेहतरीन इस्तेमाल के लिए दिया गया है।
  • टाइम मैगजीन के मुताबिक कोलेरेडो के स्टेम स्कूल हाईलैंड्स रेंच स्कूल की छात्रा राव ने युवा वैज्ञानिकों के सामने मिसाल कायम की है और वह उनके लिए प्रेरणास्त्रोत बनी हैं।
  • टाइम मैगजीन ने 1927 में मैन ऑफ़ थे ईयर पुरस्कार शुरू किया था, जिसे बाद में इसे टाइम पर्सन ऑफ़ द ईयर कर दिया गया , लेकिन पहली बार वर्ष 2020 में किड ऑफ द ईयर’ घोषित किया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *