जल शक्ति मंत्रालय ने गंगा नदी डॉल्फ़िन के सुरक्षित बचाव और रिहाई के लिए एक दिशा निर्देश जारी किया है। मैनुअल IUCN Cetacean स्पेशलिस्ट ग्रुप द्वारा समर्थित है।
- भीड़ नियंत्रण पर सर्वोत्तम अभ्यास, नहरों से डॉल्फिन को पकड़ना और हैंडलिंग, स्थानांतरण, परिवहन और छोड़ देना, दिशा निर्देश का हिस्सा हैं। यह मैनुअल टर्टल सर्वाइवल एलायंस और उत्तर प्रदेश के पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग (EFCCD) द्वारा तैयार किया गया है।
- गंगा नदी डॉल्फ़िन नेपाल, भारत और बांग्लादेश की गंगा-ब्रह्मपुत्र-मेघना और कर्णफुली-सांगू नदी प्रणालियों में पाई जाती हैं। यह प्रजाति ज्यादातर भारतीय उपमहाद्वीप में पाई जाती है।
- गंगा नदी डॉल्फ़िन भारत का राष्ट्रीय जलीय जानवर है और IUCN रेड लिस्ट असेसमेंट में ‘संकटापन्न प्रजाति के रूप में सूचीबद्ध है।
- इसके अलावा यह भारतीय वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम (1972) की अनुसूची I के तहत तथा वन्य जीवों और वनस्पतियों की लुप्तप्राय प्रजातियों के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार पर कन्वेंशन के परिशिष्ट I (CITES) में भी यह सूचीबद्ध है ।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM