गंगा उत्सव का 5वां संस्करण काफी धूमधाम के साथ वर्चुअल तरीके से 1 नवंबर 2021 को शुरू हुआ। बहुप्रतीक्षित ‘गंगा उत्सव 2021 – द रिवर फेस्टिवल’ न केवल गंगा नदी बल्कि देश की सभी नदियों की महिमा का जश्न मनाएगा।
- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा ‘नदी उत्सव’ यानी नदियों का उत्सव मनाने के आह्वान से प्रेरणा लेकर गंगा उत्सव को भारत के सभी नदी घाटियों तक ले जाने का उद्देश्य है।
गंगा उत्सव के दौरान गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
- एनएमसीजी ने ‘गंगा उत्सव – द रिवर फेस्टिवल 2021’ के पहले दिन फेसबुक पर एक घंटे के दौरान हस्तलिखित नोटों के साथ अपलोड किए गए सर्वाधिक तस्वीरों के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भी पंजीकरण दर्ज किया।
- केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने गंगा के बारे में फेसबुक पर अपना संदेश पोस्ट किया जिसके बाद गिनीज गतिविधि को आम जनता के लिए खोल दिया गया। महज एक घंटे के दौरान इस गतिविधि के तहत लाखों प्रविष्टियां दर्ज की गईं।
कंटीन्यूअस लर्निंग एंड एक्टिविटी पोर्टल (Continuous Learning and Activity Portal: CLAP) का शुभारंभ
- ‘कंटीन्यूअस लर्निंग एंड एक्टिविटी पोर्टल (Continuous Learning and Activity Portal: CLAP) का शुभारंभ केंद्रीय जल शक्ति मंत्री श्री गजेन्द्र सिंह शेखावत एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा ‘गंगा उत्सव – द रिवर फेस्टिवल 2021’ के उद्घाटन के दिन किया गया।
- CLAP नमामि गंगे की एक पहल है जिसे ट्री क्रेज फाउंडेशन की सीईओ सुश्री भावना बडोला के नेतृत्व में ट्री क्रेज फाउंडेशन द्वारा विकसित एवं निष्पादित किया गया है। सीएलएपी भी विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित एवं समर्थित है।
- यह एक संवादात्मक पोर्टल है जो भारत में नदियों के संरक्षण एवं उससे संबंधित मामलों में पहल करने की दिशा में काम कर रहा है। यह पोर्टल चर्चा एवं परिचर्चा को सुविधाजनक बनाने और पर्यावरण, जल, नदी आदि से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर विचार व्यक्त करने का एक मंच भी है।
CLICK HERE DAILY CURRENT AFFAIRS QUIZ FOR UPPCS, BPSC, RPSC, JPSC, MPPSC PT EXAM