क्वाड विदेश मंत्रियों की मेलबॉर्न में चैथी बैठक

ऑस्ट्रेलिया के मेलबॉर्न में 11 फ़रवरी 2022 को क्वाड (QUAD) देशों के विदेश मंत्रियों की चौथी बैठक हुई जिसमें शामिल नेताओं ने सीमा पार आतंकवाद के लिए आतंकवादियों के इस्तेमाल की भी निंदा की।

  • बैठक में, भारत के विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर के साथ-साथ अमरीका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों ने भी कहा कि अफगानिस्तान का इस्तेमाल किसी भी देश को धमकाने या हमले के लिए नहीं किया जाना चाहिए।
  • क्वाड देशों के विदेश मंत्रियों ने कहा है कि वे हिन्द प्रशान्त क्षेत्र को स्वतंत्र आवाजाही, अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुरूप और दबाव मुक्त बनाने के प्रति वचनबद्ध हैं ताकि इस क्षेत्र में और इससे इतर भी सुरक्षा और खुशहाली को बढ़ावा मिले।
  • क्वाड नेताओं ने एक बयान में मुम्बई और पठानकोट सहित भारत में तमाम आतंकी हमलों की निंदा की। क्वाड देशों ने कहा कि वे संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में पिछले वर्ष पारित संकल्प 2593 को मजबूत करने के प्रयास करेंगे।
  • इस संकल्प में कहा गया है कि अफगानिस्तान की जमीन का इस्तेमाल किसी भी देश को धमकाने या हमले, आतंकवादियों को पनाह देने या प्रशिक्षित करने या आतंकी गतिविधियों की योजना बनाने या उसके लिए धन उपलब्ध कराने के प्रयोजन से नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि इससे हिन्द-प्रशान्त क्षेत्र की सुरक्षा को सीधे तौर पर खतरा उत्पन्न होता है।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *