कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (CoWIN) प्रतियोगिता

कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क (COVID Vaccine Intelligence Network: CoWIN) को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय तथा इलेक्ट्रानिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने मिलकर एक खुली प्रतियोगिता को-विन (CoWIN) आयोजित करने की घोषणा की है।

  • कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क भारत सरकार द्वारा विकसित कोविड-19 टीकाकरण वितरण कार्यक्रम का डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए देश भर में कोविड-19 टीकाकरण वितरण कार्यक्रम को और सशक्त बनाने का काम किया जाना है।
  • सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के स्टार्टअप हब पोर्टल (एमएसएच) पर आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में प्रतिभावान स्टार्टअप्स और तकनीकी विशेषज्ञों को आंमत्रित किया गया है।
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने प्रभावी टीका वितरण प्रणाली की देशभर में संभावित सीमित पहुंच तथा इसके कुशल प्रबंध की जरुरतों को पूरा करने के लिए प्रौद्योगिकी विकास के सात प्रमुख क्षेत्रों को चिन्हित किया है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *