केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री श्री रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने 15 जुलाई 2020 को नई दिल्ली में आईआईटी दिल्ली द्वारा विकसित की गई आरटी-पीसीआर पर आधारित विश्व की सबसे सस्ती कोविड-19 डायग्नोस्टिक किट “कोरोश्योर” (Corosure) को डिजिटल माध्यम से लॉन्च किया.
इसे आईसीएमआर और डीसीजीआई द्वारा स्वीकृत किया गया है।
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली द्वारा कोविड-19 के लिए विकसित की गई डायग्नोस्टिक किट, कोरोश्योर, आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण की दिशा में एक कदम है।
कोरोश्योर किट का विकास स्वदेशी रूप से किया गया है और यह अन्य किटों की तुलना में बहुत ही सस्ती है।