भारत डायनेमिक्स लिमिटेड (बीडीएल) और भारतीय सेना ने कोंकर्स एंटी टैंक मिसाइलों (Konkurs – M AntiTank Guided Missiles) के निर्माण और आपूर्ति के लिए 3131.82 करोड़ रुपये के एक करार पर हस्ताक्षर किया।
- यह अनुबंध तीन साल में लागू कर दिया जायेगा।
कोंकर्स-एम एंटी टैंक मिसाइल
- कोंकर्स-एम का निर्माण बीडीएल द्वारा एक रूसी ओईएम (मूल उपकरण निर्माता) से प्राप्त लाइसेंस समझौते के तहत किया जा रहा है। इस मिसाइल को अधिकतम सीमा तक स्वदेशी बनाया गया है।
- बीडीएल कोंकर्स-एम मिसाइल का निर्माण मित्र देशों को निर्यात करने के लिए भी कर रहा है।
- कोंकर्स-एम मिसाइल द्वितीय पीढ़ी की मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री एंटी टैंक निर्देशित मिसाइल है, जो एक्सप्लोसिव रिएक्टिव आर्मर से लैस बख्तरबंद वाहनों को नष्ट करने के लिए है।
- कोंकर्स-एम मिसाइल को बीएमपी-II टैंक से या फिर सतह से छोड़ा जा सकता है। यह मिसाइल 19 सेकेंड में 75 से 4 हजार मीटर तक की दूरी तक वार कर सकता है।