कॉर्बेवैक्‍स, कोवोवैक्‍स टीके और संक्रमण प्रतिरोधी दवा मोलनुपिरवीर के उपयोग को मंजूरी

  • केंद्रीय औषध मानक नियंत्रण संगठन ने आपात स्थिति में कुछ एहतियाती प्रतिबंधों के साथ कॉर्बेवैक्स, कोवोवैक्स टीके और संक्रमण प्रतिरोधी दवा मोलनुपिरवीर के उपयोग को मंजूरी दे दी है।
  • देश में निर्मित पहले कॉर्बेवैक्स टीके को आरबीडी ने विकसित किया है और यह प्रोटीन युक्‍त टीका है। यह हैदराबाद की फर्म बायोलॉजिकल-ई ने बनाई है।
  • कोवोवैक्स टीका पुणे की सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा निर्मित किया जाएगा।
  • मोलनुपिरवीर का निर्माण देश में 13 कंपनियां करेंगी, जिनका इस्‍तेमाल आपात स्थिति में वयस्क रोगियों के इलाज के लिए किया जाएगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *