कांडला बना पहला हरित एसईज़ेड

कांडला एसईजेड (KASEZ) को आईजीबीसी प्लेटिनम रेटिंग से नवाजा गया। केएएसईज़ेड मौजूदा शहरों के लिए आईजीबीसी (IGBC: Indian Green Building Counci) ग्रीन सिटीज़ प्लेटिनम रेटिंग हासिल करने वाला पहला ग्रीन एसईज़ेड (First Green SEZ) है।

श्री सत्यदीप महापात्रा, संयुक्त विकास आयुक्त और श्री चंदन सिंह, मूल्यांकक, वाणिज्य विभाग और डीजीएफटी के वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में कांडला एसईजेड टीम को पट्टिका भेंट की गई।

सीआईआई की इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (आईजीबीसी) द्वारा ‘ग्रीन मास्टर प्लानिंग, नीतिगत पहल और हरित बुनियादी ढांचे के कार्यान्वयन’ के लिए आईजीबीसी प्लेटिनम रेटिंग प्रदान की गई है।

यह पहचान देश के अन्य सभी एसईजेड हेतु कांडला एसईज़ेड की हरित पहल और प्रयासों का अनुकरण करने के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए तैयार है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *