ओरोबेंच पर कार्यशाला का आयोजन

सरसों की फसल को ओरोबेंच (Orobanche) परजीवी खरपतवार से बचाने के लिए तकनीकी-प्रबंधन विकल्पों पर एक कार्यशाला का आयोजन हरियाणा के गुरुग्राम स्थित कीटनाशक सूत्रीकरण प्रौद्योगिकी संस्थान (आईपीएफटी) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् आईसीएआर के सरसों अनुसंधान निदेशालय (आईसीएआर-डीआरएमआर) द्वारा संयुक्त रूप से भरतपुर जिले के ग्राम गुरदा नंदी में पायलट प्रोजेक्ट के रूप में किया गया।

  • ओरबेंच सरसों की फसल में छीपे रहने वाली एक परजीवी खरपतवार होती है जो फसल की उपज को 50 फीसदी तक हानि पहुंचती है। इसे नियंत्रित करने के लिए अभी तक कोई तकनीक विकसित नहीं की जा सकी है।
  • ओरोबेंच से निपटने के लिए इस्तेमाल किए गए नए किस्म के खरपतवार नाशक रसायन और खेतों में इसके परीक्षण के अच्छे नतीजे सामने आए हैं जिससे भविष्य में ओरोबेंच के बेहतर प्रबंधन का रास्ता खुलेगा।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *