कनाडा की राजधानी ओटावा के मेयर ने नागरिकों के बड़े पैमाने पर विरोध के कारण आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है।
- राजधानी ओटावा 28 जनवरी से घेराबंदी में है, जब से ट्रक ड्राइवरों ने स्वतंत्रता काफिले 2022 (Freedom Convoy 2022) के बैनर तले शहर में प्रवेश करना शुरू कर दिया।
- वे इस बात पर अड़े हैं कि जब तक सरकार कनाडा और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच चलने वाले ट्रक ड्राइवरों पर कोविड टीका अनिवार्य किये जाने के अलावा अन्य प्रतिबंधों को नहीं हटाती तबतक वे शहर में ही बने रहेंगे।
- वे कोविड -19 से संबंधित अन्य प्रतिबंधों और लॉकडाउन का भी विरोध करते हैं। हालाँकि, इस विरोध के खिलाफ भी विरोध शुरू हो गया है।
- ओटावा के स्थायी निवासियों ने हॉर्न की निरंतर आवाज़ और प्रदर्शनकारियों द्वारा परेशान, अपमान या अवरुद्ध किए जाने की शिकायत करने लगे हैं।