ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने कोआला को ‘संकटापन्न’ घोषित किया

Image credit: Creative commons

ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने क्वींसलैंड और न्यू साउथ वेल्स राज्यों के साथ-साथ ऑस्ट्रेलियाई राजधानी क्षेत्र में कोआला (Phascolarctos cinereus) की संरक्षण स्थिति को ‘वल्नरेबल’ से ‘संकटापन्न’ (endangered) में अपग्रेड कर दिया है।

संकट की वजह

  • हाल के वर्षों में पर्यावास स्थलों के नुकसान, बीमारी और सबसे बढ़कर,बुशफायर के कारण कोआला को बहुत नुकसान हुआ है।
  • क्लैमाइडिया (Chlamydia), एक जीवाणु रोग, ने प्रजनन करने वाले वयस्कों के अंदर सिस्ट बनाकर कोआला की आबादी पर कहर ढा दिया है, जिससे बांझपन हो गया है।
  • वहीं दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया में ‘ब्लैक समर’ के नाम से मशहूर 2019-20 के बुशफायर सीजन में अरबों जानवरों और जीवों की मौत हो गई जिनमें कोआला की आबादी भी शामिल थी।

क्या है कोआला?

  • कोआला मार्सुपियल है जो ऑस्ट्रेलिया का प्रतीक है। जीवाश्म रिकॉर्ड के अनुसार, कोआला प्रजाति कम से कम 25 मिलियन वर्षों से ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में बसी हुई है।
  • लेकिन आज, केवल एक ही प्रजाति बची है – फास्कोलार्क्टोस सिनेरेस (Phascolarctos cinereus)।
  • वे ऑस्ट्रेलिया के दक्षिण-पूर्व और पूर्वी हिस्सों में जंगलों – तटीय क्वींसलैंड, न्यू साउथ वेल्स, दक्षिण ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया में में पायी जाती हैं।

GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें  

यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *