अपनी तरह के अब तक के सबसे बड़े निकासी अभियान के तहत भारतीय नौसेना ने विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए ऑपरेशन समुद्र सेतु की शुरूआत की है।
- इस अभियान की शुरूआत में नौसेना के आईएनएस जलाश्व और मगर जहाज को मालदीव में माले भेजा गया है।
- भारतीय नागरिकों की निकासी के लिए व्यापक व्यवस्था की गई है। निकासी का काम 8 मई से शुरू होगा और लगभग दो हजार फंसे लोगों को निकाले जाने की उम्मीद है।
- वापस लाए गए लोगों को केरल में कोच्चि में उतारा जाएगा और राज्य अधिकारियों की देखरेख में सौंप दिया जाएगा।