NHPC लिमिटेड ने अपने नवीकरणीय ऊर्जा, लघु जल विद्युत और हरित हाइड्रोजन आधारित व्यवसाय के विकास के लिए “एनएचपीसी नवीकरणीय ऊर्जा लिमिटेड (NREL)” नाम की एक नई पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी की स्थापना की है।
- इस कंपनी का पंजीकरण दिल्ली और हरियाणा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीटी) केकंपनी पंजीयक के पास कराया गया है।
- इससे पहले मूल कंपनी से अलग नवीकरणीय ऊर्जा इकाई के गठन को दिसंबर, 2021 में निवेश और सार्वजनिक संपत्ति प्रबंधन विभाग व नीति आयोग ने अपनी मंजूरी दी थी।
- वर्तमान में NHPC की कुल स्थापित उत्पादन क्षमता 7071 मेगावाट है। इसमें 100 मेगावाट सौर/पवन ऊर्जा आधारित संयंत्र शामिल हैं। इसके अलावा 5,999 मेगावाट के जल विद्युत और 105 मेगावाट के सौर संयंत्र निर्माणाधीन हैं।