उत्तर प्रदेश बजट 2020-21 में युवाओं के लिए दो योजनाओं की घोषणा

उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री श्री सुरेश खन्ना ने 18 फरवरी, 2020 को उत्तर प्रदेश का वार्षिक बजट 2020-21 प्रस्तुत किया।

इस बजट में युवाओं के लिए दो योजनाओं की घोषणा की गई है। ये दो योजनाएं हैंः मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप (शिक्षुता) प्रोत्साहन योजना तथा युवा उद्यमिता विकास अभियान (युवा) ।

मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप (शिक्षुता) प्रोत्साहन योजना

  • मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप (शिक्षुता) प्रोत्साहन योजना के जरिए युवाओं के लिए उद्योगों में ऑनजॉब प्रशिक्षण के साथ 2500 रुपये प्रशिक्षण भत्ता हर महीने मिलेगा।
  • अभी तक सिर्फ केंद्र सरकार ही 1500 रुपये मासिक भत्ता देती थी लेकिन अब राज्य सरकार की ओर से भी 1000 रुपये प्रशिक्षण भत्ता दिया जाएगा।
  • अप्रेटिंस की विभिन्न श्रेणियों के अनुसार भत्ते की बकाया रकम संबंधित उद्योग देगा। सरकार ने इसके लिए 100 रुपये प्रस्तावित किए हैं।
  • इसके लिए कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को प्रशिक्षण देने की कड़ी में उनको भत्ता देने की घोषणा एक अहम कदम साबित होगी। युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए यह अहम कदम है। इस योजना से प्रशिक्षण के बाद नौकरी न मिलने तक युवाओं के पास एक तरह से नई जगह कोशिश करने और यात्र आदि की सुविधा सुगम होगी।

युवा उद्यमिता विकास अभियान (युवा)

  • प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए युवा उद्यमिता विकास अभियान (युवा) की घोषणा की गयी है।
  • हर जिले में 50 करोड़ रुपये से युवा हब बनाए जाएंगे। यहां उद्यम लगाने के लिए युवाओं को विशेषज्ञों की मदद मिलेगी।
  • साथ ही सालभर तक वित्तीय मदद भी दी जाएगी। इस योजना से प्रदेश के करीब एक लाख युवाओं को सीधा लाभ होने की उम्मीद है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *