विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय उत्तर पूर्व में अपनी तरह के पहले उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना करने वाला है।
बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने “उत्कृष्टता केंद्र के रूप में जैव-संसाधनों व सतत् विकास केंद्र” की स्थापना के लिए प्रतिष्ठित परियोजना को मंजूरी दी थी और जल्द ही इसके औपचारिक उद्घाटन के लिए काम पूरा हो गया है।
यह परियोजना अरुणाचल प्रदेश के पापुम पारे जिला स्थित किमिन में है और नए भवन के निर्माण के साथ-साथ अन्य बुनियादी ढांचे का निर्माण पूरा हो चुका है।
लगभग 50 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस परियोजना की वित्त पोषण एजेंसी भारत सरकार का बायोटेक्नोलॉजी विभाग है।