5 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई, शून्य सब्सिडी उन्नत ज्योति एलईडी ‘उजाला’ (Unnat Jyoti by Affordable LEDs for All: UJALA) और एलईडी स्ट्रीट लाइटिंग नेशनल प्रोग्राम (Street Lighting National Programme: SLNP) ने अपने छह वर्ष पूरे कर लिये हैं।
- दोनों कार्यक्रमों को एनर्जी एफिशिएंसी सर्विसेज लिमिटेड (ईईएसएल), जोकि भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों का एक संयुक्त उद्यम है, के द्वारा प्रायोजित और कार्यान्वित किया गया है।
- उजाला पहल के माध्यम से, 36.69 करोड़ से अधिक एलईडी बल्ब पूरे भारत में वितरित किए गए हैं। इसके परिणामस्वरूप 47.65 बिलियन किलोवाट की वार्षिक ऊर्जा बचत हुई है और 9,540 मेगावाट के पीक मांग से बचा गया है जिसके परिणामस्वरूप हर साल जीएचजी उत्सर्जन में सीओ2 के 38.59 मिलियन टन की कमी हुई।
- एसएलएनपी के तहत ईईएसएल ने अब तक 1.14 करोड़ से अधिक स्मार्ट एलईडी स्ट्रीट लाइट लगाए गए हैं परिणामस्वरूप 7.67 बिलियन किलोवाट की वार्षिक ऊर्जा बचत हुई है और 1280 मेगावाट के पीक डिमांड से बचा गया है, जिसके परिणामस्वरूप हर साल जीएचजी उत्सर्जन में सीओ2 के 5.29 मिलियन टन की कमी हुई। साथ ही नगरपालिकाओं के बिजली बिलों में 5,210 करोड़ रुपये की अनुमानित वार्षिक बचत हुई है।