- इंडोनेशिया ने 18 जनवरी, 2022 को एक कानून पारित किया है जिसमें राजधानी जकार्ता को धीरे-धीरे डूबने की आशंका को देखते हुए अपनी राजधानी के स्थानांतरण को मंजूरी दी गई है।
- नई राजधानी बोर्नियो द्वीप पर 2,000 किलोमीटर दूर एक स्थल है जिसे “नुसंतारा” (Nusantara) नाम दिया जाएगा।
- इंडोनेशिया का प्रतिनिधि सभा द्वारा पारित होने के बाद इस कदम को कानूनी ढांचा प्रदान किया गया है, जिसे पहली बार अप्रैल 2019 में राष्ट्रपति जोको विडोडो ने समुद्र के बढ़ते स्तर और घनी आबादी वाले जावा द्वीप पर गंभीर भीड़ का हवाला देते हुए विचार व्यक्त किया था।
- हालाँकि राजधानी परिवर्तन के इस कदम का कई पर्यावरणविदों ने आलोचना की है। उनके मुताबिक नयी राजधानी से बोर्नियो द्वीप क्षेत्र में पारिस्थितिक तंत्र को नुकसान पहुंचा सकता है।
GS टाइम्स UPSC प्रीलिम्स करेंट अफेयर्स, पर्यावरण और टर्म्स आधारित दैनिक ऑनलाइन टेस्ट सीरीज के लिए यहाँ क्लिक करें
यूपीपीसीएस, बीपीएससी, आरपीएससी, जेपीएससी, एमपीपीएससी पीटी परीक्षा के लिए दैनिक करंट अफेयर्स क्विज यहां क्लिक करें