इंडिया एनर्जी मॉडलिंग फोरम संचालक संरचना

यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक एनर्जी पार्टनरशिप (US–India Strategic Energy Partnership) के तहत नीति आयोग और यूनाइटेड स्टेट्स एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट (United States Agency for International Development : USAID) द्वारा 2 जुलाई 2020 को इंडिया एनर्जी मॉडलिंग फोरम (India Energy Modelling Forum : IEMF) के गठन से आगे बढ़ते हुए नीति आयोग ने 8 अक्टूबर को इसकी संचालक संरचना को घोषित कर दिया।

  • यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक एनर्जी पार्टनरशिप (एसईपी) के सतत विकास स्तंभ के अंग के तौर पर आईईएमएफ का लक्ष्य भारतीय शोधकर्ताओं, ज्ञान संपदा के साझेदारों, थिंक टैंक, राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सरकारी एजेंसियों और विभागों को मॉडलिंग और दीर्घकालिक ऊर्जा योजना निर्माण से जोड़ना है.
  • आईईएमएफ की संचालक संरचना में एक अंतर-मंत्रालयी और एक संचालन समिति शामिल है। अंतर-मंत्रालयी समिति की बैठक नीति आयोग द्वारा बुलाई जाएगी और इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) इसकी अध्यक्षता करेंगे। और इसमें पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय; ऊर्जा मंत्रालय; नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा; कोयला; पर्यावरण; वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। यह समिति अध्ययन/मॉडलिंग गतिविधियों की समीक्षा करेगी और अनुसंधान को दिशा देने के साथ नए क्षेत्र भी उपलब्ध कराएगी।
  • भारत और अमेरिका की ऊर्जा पर दीर्घकालिक स्थायी साझेदारी है। यूएस-इंडिया एसईपी के चार में से एक सतत विकास स्तंभ की अध्यक्षता नीति आयोग और यूएसएआईडी कर रही है। यह स्तंभ भारतीय और अमेरिका के शोधकर्ताओं और निर्णयकर्ताओं को ऊर्जा डेटा प्रबंधन; एनर्जी मॉडलिंग, और कम कार्बन उत्सर्जन वाली प्रौद्योगिकियों को प्रोत्साहन जैसे तीन प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग करने के लिए एक साथ जोड़ना है.

CLICK HERE FOR UPSC, BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *