केन्द्रीय आवास एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), श्री हरदीप सिंह पुरी ने 23 फरवरी, 2021 को इंडिया अर्बन डाटा एक्सचेंज (India urban data exchange: IUDX) का शुभारंभ किया
- इंडिया अर्बन डाटा एक्सचेंज को स्मार्ट सिटी मिशन और भारतीय विज्ञान संस्थान बेंगलुरु द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।
- आईयूडीएक्स डाटा प्रोवाइडर्स और डाटा यूजर्स को शहर, शहरी शासन और शहरी सेवा वितरण से संबंधी यूएलबी, साझा करने, रिक्वेस्ट और डाटा को एक्सेस करने सहित निर्बाध इंटरफेस की सुविधा प्रदान करता है।
- आईयूडीएक्स एक ओपन-सोर्स सॉफ़्टवेयर प्लेटफ़ॉर्म है, जो विभिन्न डाटा प्लेटफ़ॉर्म, थर्ड पार्टी प्रमाणन एवं अधिकृत एप्लिकेशंस और अन्य स्रोतों के बीच डाटा के सुरक्षित, प्रमाणित और व्यवस्थित आदान-प्रदान की सुविधा देता है।
- जैसे-जैसे यूआईडीएक्स पर शहरों की संख्या बढ़ती है, वैसे-वैसे यह भी पूरे शहरी भारत में डाटा प्रोवाइडर्स और डाटा यूजर्स के बीच एक-समान और निर्बाध साझेदारी तक बढ़ जाएगा।
- आईयूडीएक्स को शहरों के भीतर और देशभर के शहरों में मौजूद डाटा संबंधी विभिन्न समस्याओं का समाधान निकालने के लिए हिसाब से डिजाइन किया गया है।