आसन कंज़र्वेशन रिज़र्व: उत्तराखंड की पहली रामसर आद्रभूमि

आसन कंज़र्वेशन रिज़र्व (Asan Conservation Reserve), उत्तराखंड की पहली रामसर साइट (Ramsar site) बन गई है।

  • इसके साथ ही , भारत में रामसर साइटों की संख्या 38 हो गयी है जो दक्षिण एशिया में किसी देश के लिए सबसे अधिक है।
  • पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के अनुसार, यह ‘अंतर्राष्ट्रीय महत्व का वेटलैंड’ बन गया है। हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार मंत्रालय ने इसकी आधिकारिक घोषणा 15 अक्टूबर को की।
  • आसन कंज़र्वेशन रिज़र्व राज्य के गढ़वाल क्षेत्र में देहरादून जिले के पास यमुना नदी के तट पर स्थित है।
  • 4.44 वर्ग किमी क्षेत्र में फैले, आसन में लगभग 40 प्रवासी प्रजातियां आती हैं, जिनमें रूडी शेल्डक, कॉमन कूट, गडवाल, किंगफिशर, इंडियन कॉर्मोरेंट, बार-हेडेड हंस शामिल हैं।
  • आसन संरक्षण रिजर्व चकराता वन प्रभाग के अधीन आता है।
  • आद्रभूमि पर रामसर कन्वेंशन 2 फरवरी, 1971 को ईरानी शहर रामसर में कैस्पियन सागर के दक्षिणी किनारे पर अपनाया गया एक अंतर-सरकारी संधि है।
  • वेटलैंड्स पर यह कन्वेंशन भारत के लिए 1 फरवरी, 1982 को प्रभावी हुआ। वे वेटलैंड्स जो अंतर्राष्ट्रीय महत्व के हैं, रामसर साइटों के रूप में घोषित किए जाते हैं।

भारत में रामसर स्थल की सूची

CLICK HERE FOR BPSC, UPPCS, JPSC, MPPSC, RPSC, SSC, CDS, NDA CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ

CLICK HERE FOR UPSC PRELIMS CURRENT AFFAIRS HINDI MCQ

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *