आरबीआई डिजिटल भुगतान सूचकांक

भारतीय रिजर्व बैंक ने (आरबीआई) ने देश भर में डिजिटल माध्यम से भुगतान के स्तर का पता लगाने के लिए एक समग्र डिजिटल भुगतान सूचकांक (Digital Payments Index: RBI-DPI) बनाया है।

  • इसके लिए आधार अवधि मार्च 2018 को बनाया गया है। ‘मार्च 2019 और मार्च 2020 के लिए डीपीआई क्रमश: 153.47 और 207.84 रहा। यह अच्छी वृद्धि का संकेत देता है।
  • आने वाले समय में मार्च 2021 से चार महीने के अंतर के साथ आरबीआई-डीपीआई का प्रकाशन छमाही आधार पर केंद्रीय बैंक की वेबसाइट पर किया जाएगा।
  • आरबीआई-डीपीआई (RBI-DPI) में पांच व्यापक मानदंड शामिल हैं, जो विभिन्न समयावधि में डिजिटल भुगतान की पैठ और स्थिति का आकलन करते हैं। ये मानदंड हैं;
    1. भुगतान को सुगम बनाने वाले (पेमेंट एनबलर्स: 25 प्रतिशत भारांश),
    2. भुगतान संबंधी बुनियादी ढांचा-मांग पक्ष कारक (पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर – डिमांड-साइड फैक्टर्स:10 प्रतिशत),
    3. भुगतान संबंधी बुनियादी ढांचा-आपूर्ति पक्ष कारक (पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर – सप्लाई साइड फैक्टर्स: 15 प्रतिशत),
    4. भुगतान प्रदर्शन (पेमेंट परफॉर्मेंस : 45 प्रतिशत) और
    5. उपभोक्ता केंद्रित (कंज्यूमर सेंट्रिकिटी: 5 प्रतिशत)।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *