भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया ने 27 अप्रैल 2021 को औपचारिक रूप से आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन पहल (Supply Chain Resilience Initiative: SCRI) आरम्भ किया। इसके माध्यम से ये देश इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन पर निर्भरता कम करना चाहते हैं।
- वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल, ऑस्ट्रेलिया के व्यापार, पर्यटन और निवेश मंत्री दान तेहन, और जापान के अर्थव्यवस्था, व्यापार और उद्योग मंत्री कजियामा हिरोशी ने पहल शुरू करने के लिए एक मंत्रिस्तरीय वीडियोकांफ्रेंस आयोजित की थी।
- एससीआरआई का मकसद भारत- प्रशांत क्षेत्र में आपूर्ति श्रृंखला में लचीलेपन को बढ़ाना और क्षेत्र में आपूर्ति का भरोसेमंद स्रोत विकसित करने के साथ ही निवेश को भी आकर्षित करना है।
- एससीआरआई का लक्ष्य इस क्षेत्र में मजबूत, स्थायी, संतुलित और समावेशी विकास को हासिल करने के दृष्टिकोण से आपूर्ति श्रृंखला लचीलापन बढ़ाने का एक चक्र बनाना है।
- उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया, भारत और जापान का 2019 के दौरान, संचयी सकल घरेलू उत्पाद $ 9.3 ट्रिलियन था जबकि संचयी व्यापारिक वस्तु और सेवा व्यापार क्रमशः 2.7 ट्रिलियन डॉलर और 0.9 ट्रिलियन डॉलर था। ऐसे में इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में ये तीनों देश आपूर्ति श्रृंखला को नियंत्रित करने की क्षमता रखते हैं।
- हालाँकि चीन ने भारत, जापान और ऑस्ट्रेलिया के व्यापार मंत्रियों की त्रिपक्षीय पहल को ‘अवास्तविक’ करार दिया है।