पूर्वोत्तर क्षेत्र में एक प्रमुख वित्तीय संस्थान, पूर्वोत्तर विकास वित्त निगम लिमिटेड (NEDFi) ने इस क्षेत्र के छोटे स्तर पर काम करने वाले हस्तशिल्पकारों का विकास करने के उद्देश्य से आय सृजन गतिविधियों की स्थापना/विस्तार/आधुनिकीकरण/कार्यशील पूंजी की आवश्यकता के लिए सावधि ऋण के रूप में वित्तीय सहायता प्रदान करके एनईडीएफआई ने इस क्षेत्र के जमीनी स्तर के हस्त शिल्पकारों (कारीगरों) के लिए एक नई योजना- आत्मनिर्भर हस्तशिल्पकार योजना की घोषणा की है।
- एनईडीएफआई (North Eastern Development Finance Corporation Ltd: NEDFi) का मुख्यालय दिसपुर, गुवाहाटी में है और इसने वर्ष 1995 में पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र में अपनी शाखाओं सहित स्थापना बाद से छब्बीस साल पूरे कर लिए हैं।
- इन बीते वर्षों में, निगम ने 7500 से अधिक परियोजनाओं को ऋण प्रदान किया है और पूर्वोत्तर भारत के आठ राज्यों में अपनी सीएसआर गतिविधियों के माध्यम से कई विकास पहल की हैं।
- इस योजना के लिए ऋण (क्रेडिट) सुविधा संपार्श्विक मुक्त है और इसमें 6% प्रति वर्ष की रियायती ब्याज दर है जिसे 24 महीनों में चुकाया जा सकता है।