आई-एसीएई ( I-ACE) हैकाथॉन, 2021

भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिभाशाली युवाओं और स्टार्ट अप को नवोन्मेषी तकनीकी समाधान के माध्यम से साझा राष्ट्रीय मसलों के समाधान में सक्षम बनाने के लिए 11 फ़रवरी 2021 को अटल नवप्रवर्तन मिशन (AIM) और ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय विज्ञान एजेंसी सीएसआईआरओ (CSIRO) ने भारत-ऑस्ट्रेलिया सर्कुलर इकोनॉमी आई-एसीएई हैकाथॉन, 2021 (India-Australia Circular Economy : I-ACE) शुरू किया है।

  • भारत के प्रधानमंत्री और ऑस्ट्रेलिया के प्रधनमंत्री के बीच 4 जून 2020 को वर्चुअल द्विपक्षीय शिखर बैठक में आई-एसीई संयुक्त हैकाथॉन का विचार आया था। इसमें दोनों देशों के बीच साझा सर्कुलर इकोनॉमी इनोवेशन की पहल करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई थी।
  • दोनों देशों से प्राप्त हुए एक हजार से अधिक आवेदनों की गहन जांच प्रक्रिया के बाद शीर्ष 80 आवेदनों का इस अनोखे हैकाथॉन के लिए चयन किया गया जिसमें दोनों देशों के छात्र और स्टार्ट अप प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में सर्कुलर इकोनॉमी को प्रोत्साहित करने के लए नवोन्मेषी कदमों पर मिलकर काम करेंगे।
  • नीति आयोग का अटल नवप्रवर्तन मिशन (एआईएम) देश में नवोन्मेष और उद्यमिता की संस्कृति को प्रोत्साहित करने के लिए भारत सरकार का प्रमुख उपक्रम है। इस उद्देश्य से एआईएम ने विभिन्न हितधारकों की आवश्यकता की पूर्ति के लिए नवोन्मेष को प्रोत्साहित करने के लिए कई कार्यक्रमों की शुरुआत की है।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *