प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने आज़ाद हिंद फौज-आईएनए के वयोवृद्ध सैनिक श्री ललती राम जी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया ।
- एक ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा, “आईएनए के वयोवृद्ध ललती राम जी के निधन से दुखी हूँ। भारत के स्वतंत्रता संग्राम में उनके साहस और योगदान को कभी नहीं भुलाया जा सकता। मैं उनके साथ अपनी बातचीत को याद करता हूं। उनके जैसे महान लोगों ने भारत के इतिहास पर एक अमिट छाप छोड़ी है।”
- इंडियन नेशनल आर्मी (INA) के दिग्गज लालती राम का 9 मई, 2021 को निधन हो गया। वह 100 वर्ष के थे।
- हरियाणा के झज्जर के निवासी, लालती राम 1941 में INA में भर्ती हुए और कई देशों में लड़े। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की भारतीय राष्ट्रीय सेना आईएनए के तीन दिग्गजों के साथ गणतंत्र दिवस परेड 2019 में भाग लिया था।