लघु फिल्म “हिसाब की किताब” के छह मॉड्यूल लांच

केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री श्री अनुराग सिंह ठाकुर ने निवेशक शिक्षा और संरक्षण निधि प्राधिकरण (Investor Education & Protection Fund Authority) की लघु फिल्म “हिसाब की किताब” के छह मॉड्यूल लांच किए।

  • “हिसाब की किताब” 6 लघु फिल्मों की एक श्रृंखला है, जिसे सीएसई ई-गवर्नेंस द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम के एक भाग के रूप में विकसित किया गया है।
  • प्रत्येक प्रशिक्षण कार्यक्रम में 5 मिनट की अवधि की 6 लघु फिल्में/मॉड्यूल हैं।
  • विभिन्न मॉड्यूल बजट, बचत, बीमा योजनाओं के महत्व, सरकार की विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं आदि के महत्व पर प्रकाश डालते हैं।
  • मॉड्यूल में रोचक रुप से एक आम आदमी कैसे पोंजी योजना का शिकार हो सकता है और उस पर क्या असर पड़ता है, उसे दर्शाया गया है। इस संदेश के जरिए लोगों को पोंजी योजनाओं से खुद को कैसे बचाना चाहिए, इस जानकारी दी गई।
  • इन लघु फिल्मों का उपयोग आईईपीएफए ​​और इसके सहयोगी संगठन द्वारा देश भर में निवेशक जागरूकता कार्यक्रमों के लिए किया जाएगा। लॉन्च के दौरान सभी 6 मॉड्यूल की अहम बातों को भी प्रदर्शित किया गया ।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *