गोरखपुर, बरौनी और सिंदरी ऊर्वरक संयंत्रों को ब्याज मुक्त ऋण

केंद्रीय रसायन और उर्वरक मंत्री श्री डी. वी. सदानंद गौड़ा ने गोरखपुर, सिंदरी और बरौनी परियोजनाओं को चालू करने के लिए हिंदुस्तान ऊर्वरक और रसायन लिमिटेड (HURL) के प्रबंध निदेशक को 1257.82 करोड़ रुपये की कुल राशि में से 813.24 करोड़ रुपये के ब्याज मुक्त ऋण का चेक सौंपा।

  • एचयूआरएलपूर्वी भारत में आर्थिक विकास को प्रोत्‍साहित करते हुए, पर्यावरण के अनुकूल और ऊर्जा-कुशल प्राकृतिक गैस आधारित नये उर्वरक परिसर चला रहा है।
  • उपरोक्त तीन संयंत्रों के फिर से चालू हो जाने से प्रति वर्षयूरिया पर आयात निर्भरता में 38.1 एलएमटी की कमी आएगी और इससे सरकारी खजाने को भारी विदेशी मुद्रा की बचत होगी।
  • प्रत्येक संयंत्र की क्षमता 12.7 एलएमटी प्रति वर्ष होगी।
  • गोरखपुर, बरौनी और सिंदरी परियोजनाओं ने 28.02.2021 तक 89%, 85.1% और 86.1% प्रगति हासिल की है। एक बार इन परियोजनाओं के चालू हो जाने के बाद, यह घरेलू क्षमता को बढ़ाएगा, और यूरिया उत्पादन में और आत्मनिर्भरता लाएगा।
  • सरकार ने 01.07.2018 को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) सिंदरी (झारखंड) और बरौनी (बिहार) में स्थित हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड (एचयूआरएल) परियोजनाओं के लिए 257.82 करोड़ रुपये के ब्याज मुक्त ऋण (आईएफएल) को मंजूरी दी थी।

Written by 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *